जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। इस सटीक सैन्य कार्रवाई में सेना ने पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यह कार्रवाई देश के भीतर आतंकी खतरे को खत्म करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
इस ऑपरेशन के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में सतर्कता बढ़ा दी गई है, खासकर उत्तर भारत के राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
#OperationSindoor के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।@Uppolice की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों से समन्वय स्थापित करने एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।… pic.twitter.com/IpUGOZqBZb
— UP POLICE (@Uppolice) May 7, 2025
उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। राज्य के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, एयरपोर्ट, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील संस्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हाई अलर्ट पर पुलिस प्रसाशन
प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और ATS, STF तथा इंटेलिजेंस यूनिट्स को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी जिलों में अलर्ट, सतर्कता के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी की जाए, और सभी प्रशासनिक इकाइयाँ आपस में समन्वय बनाए रखें।
इसके अलावा राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्वयं स्थिति की निगरानी शुरू कर दी है और जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ लगातार संपर्क में हैं।