नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जियो एयर फाइबर लॉन्च हो गया हे। बताया जा रहा है कि, इसमें रिलायंस जियो की एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। जिसमें यूजर्स को 5जी टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतरीन वायसेल हाईस्पीड इंटरनेट मिलेगा।
हाई इंटरनेट स्पीड मिलेगी
दरअसल, जियो एयर फाइबर में पैरेंटल कंट्रोल, वाई-फाई 6 और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल दिया जाएगा। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इससे 1Gbps की हाई इंटरनेट स्पीड मिलेगी। बता दें कि,कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा कंपनी की AGM यानि सालाना बैठक में की थी।