- निर्जला एकादगी पर जगह-जगह लगाई गई छबीलें
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शुक्रवार को भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए निर्जला एकादशी के पर्व पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में मीठे शरबत की छबील का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने स्वयं स्टाल में उपस्थित होकर जन सामान्य में मीठे शरबत का वितरण किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट एवं तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वयं कार्यालय में आने वाले जन सामान्य एवं आगंतुकों को मीठे शरबत का वितरण किया गया। जिसकी जन सामान्य एवं आगंतुकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली बृजेश कुमार सिंह, तहसीलदार शामली, नायब तहसीलदार सहित आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1