जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: स्थानीय नगर पंचायत द्वारा नगर के चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड-19 से बचाव का संदेश प्रसारित कराया जाएगा। नगर के मुख्य चौराहों पर कोरोना से बचाव के संदेश गुंजेंगे।
नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुस समद चेयरमैन व ईओ सुश्री नीतू सिंह ने कोविड 19 से बचाओ के लिए जन जागरण अभियान शुरू कराया है। इसके तहत नगर पंचायत ने फलावदा के दो मुख्य चौराहों पर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली अर्थात पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम स्थापित कराए है।
इस सिस्टम के माध्यम से वर्तमान में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु संबंधित सुझावों, मानकों जैसे 2 गज की दूरी बनाए रखना, समय-समय पर साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइज करना एवं फेस मास्क लगाने के संदेश गूंजेंगे। ईओ सुश्री नीतू सिंह ने बताया कि सिस्टम के जरिए अन्य जन जागरूकता उद्घघोषक का जनमानस में प्रचार प्रसार किया जाएगा।