जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: ब्लाक अफजलगढ़ स्थित गांव कासमपुरगढ़ी में कृषि कार्यालय पर पीएम किसान समाधान दिवस के अंतिम दिन 41 शिकायत दर्ज कराई जिसमें मौके पर 30 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एडीओ पीपी सुरेंद्र कुमार,जिला सहकारी बैंक प्रबंधक विनय राय ने किसानों की समस्या सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण कराया।
बुधवार को गांव कासमपुरगढ़ी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों की समस्याओं को लेकर पीएम किसान समाधान दिवस के अवसर पर अंतिम दिन किसानों द्वारा 41 शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें 30 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर एडीओएजी बलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पीएम किसान समाधान दिवस पर किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है। किसी भी किसान भाईयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कोई समस्या आ रही है तो वो कृषि कार्यालय कासमपुरगढ़ी में पीएम किसान समाधान दिवस पर पहुंचकर उसका निस्तारण कराया।
इस अवसर पर एडीपीपी सुरेंद्र कुमार के अलावा प्रभारी बीज भंडार मुनेश कुमार,पूर्व प्रधान सतेंद्र फौजी,जिला सहकारी बैंक अफजलगढ़ प्रबंधक विनय राय, एटीएम बलकरण सिंह,मौहम्मद आरिफ, नितिन कुमार,लेखपाल गौरव कुमार,जितेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार,अभय प्रताप सिंह, ऋषिपाल सिंह,रत्तीराम सिंह, बाबू सिंह तथा फईम अंसारी आदि मौजूद रहे।