जनवाणी संवाददाता |
मंगलौर: भारतीय जनता पार्टी में दायित्व का बदलाव होना एक प्रक्रिया है, परंतु जो कभी नहीं बदलता वह है पार्टी की “विचारधारा”। उसी विचारधारा के वाहक हैं हमारे पार्टी के कार्यकर्ता यही हमारी पूंजी है। उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुशील त्यागी ने मंगलौर नगर मंडल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य त्यागी ने बताया की 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक चलने वाले जनपद के सभी भाजपा मंडलों में प्रशिक्षण का कार्य कल संपन्न हो जाएगा।
प्रशिक्षण में आए सभी कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को अंगीकार कर संगठन को समाज में एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनहित योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
मंगलौर मंडी समिति की अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र की मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसके लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियां भी आम जनता तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। सरकार द्वारा किसान मजदूर कर्मचारी महिला वह बेरोजगारों के हितों में तमाम निर्णय ले गए हैं उन सभी को जनता तक पहुंचाए जाने की आवश्यकता है।
प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता मंगलौर नगर मंडल के अध्यक्ष अंकित कपूर व संचालन डॉक्टर भारद्वाज ने किया इस अवसर पर गुरुदत्त त्यागी, नागेंद्र,अनिल शर्मा,जल सिंह, टीनू चौहान, अंकित चौधरी, विपिन, अंकुर, शुभम, बिल्लू, राहुल सैनी, सत्येंद्र राणा, डॉक्टर मधु सिंह, सचिन महेंद्र सिंह, विकास चौधरी, अनिल प्रधान, जमीर हसन आदि मौजूद रहे।