जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: नांगल सोती के गंगा खादर मे ग्राम पंचायत जीतपुर की सैकड़ों बीघा भूमि राजस्व रिकार्ड मे दर्ज है। इस भूमि पर दशकों से कुछ माफिया फसल उगाकर, लाखों के व्यारे न्यारे कर रहे है। यह सब खेल राजस्व विभाग के अधिकारियों को मोटा फील गुड़ कराकर सालों से बेखौफ चला आ रहा है। योगी सरकार के एक्शन मे आने के बाद राजस्व प्रशासन ग्राम समाज की भूमि की खोज में जुटा है।
जिसके बाद हरकत मे आये तहसील प्रशासन ने नजीबाबाद विकास खंड के ग्राम पंचायत जीतपुर की लगभग 67 बीघा भूमि पर माफिया का कब्जा पाया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए राजस्व प्रशासन ने इस भूमि पर खड़ी गन्ने की फसल को कुर्क कर लिया, लेकिन वर्षो से माफियां का कब्जा होने के बाद भी राजस्व प्रशासन इन माफियां के नाम उजागर करने को राजी नही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1