खबर हैं कि संजय लीला भंसाली जल्दी ही वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग से फारिग होकर फिल्म ‘बैजू बावरा’ शुरू करने वाले हैं। खबर यह भी है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए काफी समय से हिंदी फिल्म जगत में वापसी करने की कोशिश कर रही रिया चक्रवर्ती ने आॅडिशन दिया है। हालांकि अब तक, रिया के फिल्म में होने न होने के बारे में कुछ कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन यदि सूत्रों पर यकीन किया जाये तो इस रोल के लिए उनका नाम लगभग फायनल माना जा रहा है। संजय लीला भंसाली के साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके रणवीर सिंह, ‘बैजू बावरा’ में लीड रोल में नजर आएंगे। पहले इस तरह की खबरें थीं कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर के साथ आलिया की आॅन स्क्रीन कैमिस्ट्री को देखते हुए ‘बैजू बावरा’ में रणवीर के अपोजिट आलिया को कास्ट किया जा सकता है लेकिन खुद आलिया इस बारे में कह चुकी है कि, वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में यदि यह मौका रिया को मिलता है तो यह उनके कैरियर के लिए निर्णायक साबित होगा। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड के तौर पर पहचानी जाने वाली रिया सुशांत सिंह के निधन के बाद सिर्फ 2021 में रिलीज ‘चेहरे’ में नजर आई थी लेकिन वह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। सुशांत के निधन के बाद रिया को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब रिया अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हैं। इन दिनों वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को भी एक नये सिरे से शुरू करने में जुटी नजर आ रही हैं। रिया ने इस साल रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज: कर्म या कांड’ से छोटे पर्दे पर वापसी की। इस शो में प्रिंस नरुला, गौतम गुलाटी और सोनू सूद के साथ गैंग लीडर बनी रिया को काफी पसद भी किया जा रहा है। यदि बात रिया की पर्सनल लाइफ की करें तो उनके दिल के दरवाजे पर प्यार ने फिर एक बार दस्तक दी है और इस बार रिया के दिल की धड़कनें, फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जेरोधा के फांउडर बिजनेसमैन निखिल कामत के कारण अनियंत्रित हुई है। खबरों पर यकीन किया जाये तो दोनों काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। निखिल कामत की कंपनी जेरोधा लोगों को शेयर मार्केट में शेयर और म्युचुअल फंड्स में लेन-देन के लिए प्लेटफॉर्म देने के मामले में नंबर वन हैं। रिया चक्रवर्ती ने कैरियर की शुरूआत, छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘टीन दीवा’ से की. उसके बाद वो बतौर ‘वीजे’ कुछ शोज में नजर आर्इं। वह आॅनलाइन शॉपिंग कंपनी ‘यैपमी’ की ब्रांड एंबैसेडर भी रह चुकी हैं। उनके फैशन सैंस की हमेशा तारीफ होती रही है। फिल्मों में आने से पहले रिया ने छोटे पर्दे के लिए कुछ शोज भी होस्ट किए। 20 साल की उम्र में रिया ने तेलुगू फिल्म ‘तुनीगा तुनीगा’ से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। फिल्मों में रिया चक्रवर्ती के एक्टिंग कैरियर की शुरूआत यशराज फिल्म्स की ‘मेरे डैड की मारूती’ के साथ हुई जिसमें वह, हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम के साथ थी। वह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अच्छी खासी हिट रही। उसके बाद वह कुछ और फिल्मों में नजर आईं लेकिन रिया के कैरियर में कभी कोई खास बात नजर नहीं आई। बेशक वह कभी टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल नहीं हुईं लेकिन विवादों में फंसने की वजह से 2020 में द टाइम्स आॅफ इंडिया की लिस्ट में मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में नंबर 1 पर थीं।
अदाकारी और अदाओं का संगम हैं शाइनी दोशी
15 सितंबर 1989 को गुजरात के अहमदाबाद में एक गुजराती परिवार में जन्मी एक्ट्रेस शाइनी दोशी न केवल अपनी अदाकारी के जादू से बल्कि अपनी अदाओं से लोगों का दिल लूटने में काफी माहिर हैं। बचपन से ही शाइनी का फोकस ग्लैमर की दुनिया पर रहा जिसके चलते उन्होंने अहमदाबाद से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और इसके बाद 2011 से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। एक मॉडल के रूप में कई रैंप वॉक का हिस्सा रह चुकी शाइनी का सबसे प्रसिद्ध टीवीसी, अभिनेता सैफ अली खान के साथ एक धारावाहिक के लिए था जिसने अचानक उन्हें सुर्खियों में ला दिया। 2011 का साल शाइनी दोशी के लिए निर्णायक रहा। उसी साल उन्होंने संजय लीला भंसाली के टीवी शो ‘सरस्वती चंद्र’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। उस शो में शाइनी को कुसुम देसाई की भूमिका के लिए फ्रेश न्यू फेस-फीमेल के लिए इंडियन टेली अवार्ड मिला। लेकिन शाइनी की बदकिस्मती रही कि शो के बंद होने के बाद शाइनी को काम के लिए फिर काफी स्ट्रगल करना पड़ा लेकिन आखिरकार ‘सरोजिनी- एक नई पहल’ (2015 से 2016) ‘बहू हमारी रजनी कांत’ (2016) ‘जमाई राजा 3’ (2016 से 2017) से शाइनी के केरियर में एक बड़ा बदलाव आया। आत्म विश्वास से भरी शाइनी ने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ (2017) में भाग लेकर अपना दमखम दिखाया था। इसमें वह 11वें स्थान पर रहीं। उसके बाद उन्होंने शो ‘लाल इश्क’ (2018) किया। वह ‘दिल ही तो है 1’ के एपिसोड 15 और 16 में कैमियो भी नजर आर्इं। शाइनी दोषी को ‘श्रीमद्भागवत महापुराण’ (2019 से 2020) में रजनीश दुग्गल के साथ राधा की भूमिका के लिए काफी अधिक पसंद किया गया । ‘अलिफ लैला’ (2020) में उनके काम की सराहना हुई। इसके साथ ही उन्होंने स्टारप्लस के शो ‘नवरात्रि – एक अद्भुत उत्सव’ की मेजबानी भी की। 12 जुलाई 2019 को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर जाते हुए शाइनी के पिता को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई । उसके बाद वह टूट सी गई थी लेकिन 15 जुलाई 2021 को जब उन्होंने अपने प्रेमी लवेश खैरजानी के साथ शादी की, उनकी जिंदगी में खुशियां फिर से लौट आर्इं।