Tuesday, February 11, 2025
- Advertisement -

रितु हत्याकांड का खुलासा

  • दो आरोपियों को भेजा जेल, किराए के रुपये को रितु की गई थी हत्या

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: एनएच-58 स्थित आनंद विहार कॉलोनी में बृहस्पतिवार की रात को प्रॉपर्टी डीलर रामकुमार की पत्नी रितु का शव उसके मकान के अंदर किराएदार निखिल के कमरे में पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने महिला रितु के शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया था और उसके किराएदार निखिल और उसकी पत्नी आरती को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिये कंकरखेड़ा थाने ले आयी थी। रितू के पति रामकुमार ने किराएदार निखिल और उसकी पत्नी आरती के खिलाफ हत्या का मुकदमा में दर्ज कराया था।

10 35

शनिवार को कंकरखेड़ा पुलिस ने रितु हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी किराएदार निखिल और उसकी पत्नी आरती ने बताया कि उनका काफी दिनों से किराये के रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार को निखिल का मामा का लड़का जयंत निवासी दिल्ली उससे मिलने के लिए आया था। उसी समय मकान मालकिन रितु ने निखिल और आरती से किराए के रुपए मांगे।

जिसको लेकर विवाद बढ़ गया था। जहां निखिल और उसकी पत्नी आरती और उसके मामा के बेटे जयंत ने रितु के हाथ चुन्नी से बांधकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद तीनों रितू के शव को वहीं पर फेंककर में गेट का ताला लगाकर और चाबी दूसरी मंजिल पर फेंक कर पिलखुवा भाग गए थे। पुलिस ने दो को जेल भेज दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img