- स्कूली बच्चों से लेकर बड़े बड़े भी ले रहे आनंद
- स्टेशन पर चहल कदमी, एक एक चीज का जायजा ले रहे यात्री
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आधुनिकता से कदमताल कर रही रैपिड (नमो भारत) ट्रेन अब बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गई है। इसके स्टेशन तक भी एक प्रकार से टूरिस्ट प्वॉइंट बन गए हैं। रोज हजारों लोग और स्कूली बच्चे जहां ट्रेन के सफर का आनंद ले रहे हैं वहीं कई लोग रैपिड स्टेशन पर घूम-घूम कर एक एक चीज का जायजा ले रहे हैं। मेरठ के अलावा दिल्ली व आसपास के कई इलाकों के लोगों के लिए रैपिड आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
गाजियाबाद के लोग तो निरमित रूप से रैपिड में यात्रा के लिए आ रहे हैं। कई स्कूलों के बच्चे ग्रुप में रैपिड का सफर करने पहुंच रहे हैं। शनिवार को आईडी पब्लिक स्कूल मुरादनगर के लगभग 150 बच्चों का एक ग्रुप दुहाई रैपिड स्टेशन पहुंचा और प्रायोरिटी सेक्शन पर सफर का आनंद उठाया। स्कूली बच्चों ने पहले स्टेशन पर खूब चहलकदमी की और वहां लगे स्क्रीन डोर्स से लेकर अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
रैपिड ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत् 20 अक्टूबर को किया था जबकि अगले दिन से आम यात्रियों के लिए रैपिड संचालन सुचारू रूप से शुरू हो गया था। रैपिड प्रशासन ट्रेन का संचालन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक कर रहा है जबकि स्थिति यह है कि ट्रेन की सवारी का आनन्द उठाने लोग बहुत सुबह से ही प्रायोरिटी सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं।