जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: रालोद की एक बैठक गांव तिसोतरा में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष चौधरी राहुल सिंह ने कहा कि गन्ने का भाव किसानों को 450 रुपये कुंतल मिलना चाहिए।
बुधवार को गांव तिसोतरा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राहुल सिंह ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए गन्ना मूल्य अभी तक घोषित नहीं किया है।
जबकि शुगर मिलों ने गन्ना पेराई शुरू कर दी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान महंगाई को देखते हुए सरकार को गन्ना मूल्य कम से कम 450 रुपये कुंतल करना चाहिए। किसानों का गत वर्ष का गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हुआ। 14 दिन में भुगतान करने वाली भाजपा सरकार निर्धारित समय में गन्ना भुगतान नहीं करा पा रही।
जिलाध्यक्ष ने विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले किसानों का गन्ना भुगतान बाद में बिजली बिलों का भुगतान किया जाएगा। किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर आय आधी भी नहीं रही।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह, उपाध्यक्ष पीतम सिंह, चौधरी घिस्सन सिंह, हुकम सिंह, शेर सिंह, विजयपाल सिंह, लटूर सिंह, प्रमोद मौर्य, रजत चौधरी, प्रशांत चिकारा, आकाश, शुभम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नौबहार सिंह व संचालन बुद्ध सिंह ने किया।