जनवाणी ब्यूरो |
चांदपुर: राष्ट्रीय लोक दल द्वारा चलाए जा रहे मेरा झंडा मेरी पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी के झंडे लगवाए गए। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष ने सत्ताधारी पार्टी को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि गन्ना भुगतान न मिलने से किसान परेशान हैं।
राष्ट्रीय लोकदल द्वारा पार्टी का जनाधार बढ़ाने तथा कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए मेरा झंडा मेरी पहचान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बुधवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन नगर में पहुंचे रालोद जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में नगर में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर पार्टी के झंडे लगवाए गए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि रालोद कार्यकर्ता संघर्ष करने से पीछे नहीं रहता है। आज के समय में सत्ताधारी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर आ रही है। लेकिन रालोद कार्यकर्ता इसका डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसान गन्ना भुगतान पाने के लिए आंदोलन की राह पर है लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं की आंखें नहीं खुल रही है।
सरकार किसानों को गन्ना भुगतान दिलाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को जल्दी ही गन्ने का भुगतान नही मिला तो कार्यकर्ता आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
इस अवसर पर सचिन अहलावत, कुलदीप चिकारा, पीतम सिंह, हरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, यशवीर सिंह, विपिन तोमर, इरफान पठान, शीशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।