जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वैशाली रोडवेज बस स्टैंड पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रोडवेज के चालकों एवं परिचालकों को एकत्र कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत भी दी गई। इसके साथ-साथ चालकों एवं परिचालकों को इससे अवगत कराया गया।
ओवर स्पीड में बाहर ना चलाएं ओवर स्पीड के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जिसमें लोगों से जान जाती है। इस संबंध में चालक परिचालकों को पंफलेट वितरित किए गए। यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा भविष्य में शराब पीकर वाहन न चलाने और तेज गति से वाहन न चलाने की शपथ दिलाई गई।
इस कार्रवाई में यातायात निरीक्षक बसंत सिंह सहित अधिकारियों एवं कर्मचारी गणों द्वारा बढ़-चढ़कर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रचार प्रसार किया गया।