- भाजपा की पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए जिला बैठक का आयोजन
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: भारतीय जनता पार्टी की आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी एवं आगामी पार्टी कार्यक्रमों को लेकरजिलाबैठक का आयोजन यशस्वी जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री भूपेंद्र चौहान बाबी के संचालन में किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद जिला प्रभारी विजयपाल तोमर ने उपस्थित सभी को अगामी पंचायत चुनाव सम्बंधित मार्गदर्शन कराया एव निर्देशित किया कि पूर्ण तैयारी के साथ अपने कार्यक्षेत्रों में जाकर चुनाव सफलता के लिए रूपरेखा तैयार कर ले और अपनी आवंटित जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन करने के लिए सभी से आह्वान किया। साथ ही जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करते हुए निर्देशित किया। सभी को पंचायत चुनाव की सफलता के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। बैठक में जिला संयोजक पंचायत चुनाव महेंद्र धनौरिया, जिला महामंत्री विनय राणा, मुकेन्द्र त्यागी, विवेक कर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद चौहान, कुंवर कृष्ण बलदेव सिंह, संगीता अग्रवाल, दिनेश सैनी, पूनम गोयल, सुभाष चौहान, अरविंद गहलौत, जिला मंत्री माया पाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू उपस्थित रहे।