- मुख्य सचिव की सक्रियता के बाद वर्चुअल बैठक में स्वीकृति की लगी मुहर
- नए बस स्टैंड से शहर को जाम से मिलेगी निजात
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बुधवार को मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में, मेरठ महानगर में भैंसाली बस स्टेशन को अन्यत्र शिफ्ट कराए जाने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। कमिश्नर ने मुख्य सचिव को बताया कि शहर में भैंसाली बस अड्डा शहर के अन्दर घनी आबादी के बीचों बीच संचालित है तथा शहर के जाम का प्रमुख कारण है।
भैंसाली बस स्टेशन शहर के अंदर होने एवं बड़ी संख्या में रोजाना रोडवेज बस एवं सिटी बसों का आवागमन होने से शहर वासियों को ट्रैफिक जाम सहित अन्य समस्या से जूझना पड़ता है। अनुमानित रूप से 1150 बसें प्रतिदिन शहर के अन्दर आती हैं। इन बसों से आने-जाने वाली सवारियों के लिये भारी संख्या में ई-रिक्शा/टेम्पो आदि भी संचालित होते हैं। इनमें मुख्यत: 80 सिटी बसें, 25 इलेक्ट्रिक बसें एवं लगभग 21,000 ईरिक्शा संचालित हैं।
इस समस्या के समाधान के लिये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड, द्वारा शहर में भविष्य के लिये यातायात की सुगम व्यवस्था एवं प्रदूषण तथा जाम की रोकथाम के लिये बस स्टैंड का निर्माण कराये जाने की आवश्यकता बतायी गयी, जिसके क्रम में आयोजित इस बैठक में भैंसाली बस स्टेशन को स्थानांतरित कर मेरठ शहर के बाहरी 2 स्थल-मोदीपुरम एवं परतापुर में स्थापित कराये जाने का प्रस्ताव मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया।
प्रस्ताव पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा अपना अपना पक्ष रखा गया, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए जाने के दृष्टिगत मोदीपुरम और परतापुर में बस स्टेशन का निर्माण कराएं जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी।
उन्होंने कहा कि दोनों बस स्टेशन निर्माण किये जाने के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई प्रारम्भ की जाये।
ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में अपर मुख्य सचिव, परिवहन एवं अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश तथा प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ मुख्य सचिव कार्यालय में तथा मेरठ के अधिकारियों द्वारा एनआईसी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रतिभाग किया गया है।
एनआईसी में आयुक्त सुरेंद्र सिंह, डीएम दीपक मीणा, एसडीएम सरधना सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्यप्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक (यातायात) जितेन्द्र श्रीवास्तव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी मेरठ हिमेश तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज केके शर्मा एवं एनसीआरटीसी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शताब्दीनगर में 12 फ्लैटों की नीलामी करेगा प्रशासन
मेरठ: अंसल के 12 फ्लैटों की प्रशासन नीलामी करने जा रहा हैं। इसकी तमाम तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बाकीदार/फर्म मैसर्स फोर्स नेवल हाउसिंग बोर्ड स्थायी पता एयर फोर्स स्टेशन रेस कोर्स नई दिल्ली ने शताब्दीनगर सेक्टर 4-बी में फ्लैट बनाये थे। इनकी नीलामी प्रशासन करेगा। इनके विरुद्ध बकाया अंकन रुपये 4,78,87,783.00 अन्य की वसूली की जा रही हैं। यह धनराशि कंपनी जमा नहीं करा सकी, जिसके बाद ही नीलामी की जा रही हैं।
फ्लैट खरीदने के लिए बोली लगेगी, जिसके बाद नीलामी होगी। यह भी कहा जा रहा है कि इन मकानों की कीमत ज्यादा लगा दी गई हैं, जिसके चलते नीलामी करने में दिक्कत भी हो सकती हैं। यह नीलामी तहसील मुख्यालय पर की जाएगी। बताया गया कि एयर फोर्स स्टेशन रेस कोर्स के नाम से ये मकान बनाये गए थे, जिसमें अन्य मामलों में रिकवरी करने के लिए ही रेरा ने 12 फ्लैट नीलाम कर 4.78 करोड़ रुपये वसूल करने के लिए कहा गया हैं। यह नीलामी तीन जून को की जाएगी।