Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क सेंटर तक ले जाएंगी रोडवेज बसें

  • परीक्षा की तारीख से 24 घंटे पहले से 24 घंटे बाद तक यह सुविधा उपलब्ध होंगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कल से यूपी पुलिस परीक्षा का आगाज होने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में योगी सरकार परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस एवं रेल सेवा मुहैया कराएगी। परीक्षा की तारीख से 24 घंटे पहले से 24 घंटे बाद तक यह सुविधा उपलब्ध होंगी। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त तक अभ्यार्थी मुक्त में यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की छायाप्रति बस परिचालक के पास जमा करनी होगी। रक्षाबंधन की भांति ही 170 बसें रूट पर रहेंगी। जिसमे शामली, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, अलीगढ़ आदि रूट पर बस रहेगी।

वह इस दौरान कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। पूर्व में 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित की गई थी। परन्तु परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई थी। तत्पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने के आदेश दिये थे। फरवरी में आयोजित भर्ती परीक्षा में लगभग 16 लाख महिलाओं सहित 48 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2,835 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

परीक्षा केंद्रों पर रहेगी कड़ी निगरानी

पिछली बार पेपर लीक और नकल गैंग को देखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान सभी अभ्यार्थियों को स्मार्ट वॉच, ज्वेलरी, ब्लूटूथ, घड़ी, मोबाइल जैसी चीजे केंद्रों के अंदर ले जाने की मनाही ही रहेगी। इसके साथ ही छात्रों की बायोमेट्रिक जांच भी की जाएगी बता दे परीक्षा के पांचों दिन दो पालियो में पेपर संपन्न कराया जाएगा। सोहराब गेट डिपो के प्रभारी संचालन आसिफ अली ने बताया कि अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा का लाभ उठाने के लिए तीन प्रवेशपत्र निकालने होंगे।

बस में आने और जाने पर बस परिचालक को प्रवेश पत्र की प्रति देनी होगी, जिसमें बदले में अभ्यर्थी को जीरो बैलेंस का टिकट दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले के लिए रोडवेज की सीधी बसें चलाई जाएगी। पुलिस परीक्षा देने जा रहे अंकित बताते हैं कि उनका सेंटर मुरादाबाद आया है। पिछली बार भी वह परीक्षा में उपस्थित हुए थे मगर परीक्षा रद्द होने से सिर्फ निराशा हाथ आई थी। इस बार पुन: परीक्षा दे रहे उन्होंने कहा की बस निशुल्क होने से बहुत खुश है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मलबे में पशुओं के शवों को दबा छोड़ गई टीम

दुर्गंध से आस पड़ोस के लोगों का बुरा...

डीएल न फिटनेस, कैसे परवान चढ़े ई-रिक्शा योजना

पुलिस लाइन पहुंचे रहे ई-रिक्शाओं का नहीं एक...

शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

साकेत, परतापुर के कुंडा रोड पर कालीन, रेलवे...

ऐसे तो बस चल लिया जाम के खिलाफ अभियान

कमिश्नरी चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के चालान पर...

पोस्टमार्टम में व्यापारी की मौत का कारण साफ नहीं

विसरा प्रिजर्व, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव...
spot_imgspot_img