Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

शास्त्रीनगर में दुकान में घुसकर गन प्वाइंट पर लूट

  • गल्ले में रखे 30 हजार रुपये लूटकर ले गए बदमाश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नौचंदी थाना के शास्त्री इलाके में शनिवार सुबह पांच बजे तीन बदमाशों ने दुकान में घुसकर गन प्वाइंट किराना व्यापारी को बंधक बनाकर दुकान के गल्ले में रखे 30 हजार रुपये लूटकर ले गए। शास्त्रीनगर सेक्टर-तीन में पंकज अग्रवाल किराना की दुकान चलाते हैं। उनका घर दुकान की बगल में है। उन्होंने बताया कि तीन लोग संभवत बाइक पर आए और बोले कि दो किलो चीनी चाहिए। हालांकि पंकज अग्रवाल इतनी जल्दी दुकान आमतौर पर खोलते नहीं है।

यह सोचकर कि सुबह का वक्त है। वोहनी का ग्राहक है लौटाना ठीक नहीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही दुकान खोली, ग्राहक बनकर चीनी खरीदने आए बदमाशों ने उन्हें भीतर धक्का दे दिया। पिस्टलनुमा हथियार निकाल लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने को कहा। दुकान में ही उन्हें बंधक बनाकर डाल दिया। दुकान के गल्ले में 30 हजार का लूटकर बदमाश भाग गए।

पंकज काफी देर तक दहशत के चलते दुकान में ही पड़े रहे। किसी प्रकार खुद को बंधक मुक्त किया। तब कहीं जाकर बाहर आए। उन्होंने डायल 112 पर वारदात की सूचना दी। कुछ ही देर में लूट की इस वारदात की खबर पूरे शास्त्रीनगर क्षेत्र में फैल चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी में बदमाशों की तलाश कर रही है। लूट की वारदात की तहरीर थाना नौचंदी पर दी गयी है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

सूदखोरों ने दुकान में दिनदहाड़े की लाखों की चोरी

दौराला: मटौर निवासी लोकेश नाम के दुकानदार ने गांव निवासी एक व्यक्ति पर दौराला निवासी एक साथी व दो अज्ञात युवकों के साथ दुकान का ताला तोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में 70-80 लाख का सामान भरकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। लोकेश ने बताया कि उसने गांव निवासी एक युवक व दौराला निवासी उसके साथी से 10 लाख रुपये व्यापार शुरू करने के लिए ब्याज पर उधार लिए थे। उसने दोनों के पैसे ब्याज समेत वापस कर दिए। आरोप है कि दोनों उस पर ओर पैसे देने का दबाव बना रहे है, जिस का उसने विरोध किया। बताया कि वह कांवड़ यात्रा के दौरान गत 29 जुलाई को हरिद्वार कांवड़ लेने गया था और दो अगस्त को वापस लौटा।

थकान होने के कारण वह चार अगस्त को दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा मिला और सामान नहीं था। उसने आसपास के दुकानदारों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि उसके गांव का युवक साथी व दो अज्ञात युवकों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचा और सामान भरकर ले गया। उन्होंने विरोध भी किया, लेकिन उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़ित ने दौराला पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया। कार्रवाई न होने पर आठ अगस्त को लोकेश ने एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग की। शनिवार को एसएसपी कार्यालय से जांच के लिए आदेश पहुंचे, जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img