Thursday, July 4, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकर्जा उतारने को की थी लूट

कर्जा उतारने को की थी लूट

- Advertisement -
  • पुलिस ने किया भाजपा नेता के रिश्तेदारों के घर लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार, कैश बरामद
  • वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश दो साल पहले गया था चंद्रमोहन के घर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कर्जा उतारने के लिए शेयर ब्रोकर ने साथी के साथ मिलकर शास्त्रीनगर एफ-44 ब्लॉक में रहने वाले कारोबारी चंद्रमोहन के यहां लूट की वारदात अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी के जरिये बदमाशों का पता लगाने में कामयाब रही। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकदी भी बरामद कर ली। सोमवार शाम को पुलिस लाइन में बुलायी गयी प्रेसवार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने गिरफ्तार बदमाशों को पेश करते हुए वारदात के खुलासे की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चंद्रमोहन गोयल के यहां लूट मामले में गौरव कुमार पुत्र तेजपाल निवासी शिव मंदिर ढोढरा बड़ौत जिला बागपत व अभिषेक शर्मा पुत्र दीपक निवासी झिंझाना रोड शामली को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में गौरव ने बताया कि वह शेयर मार्केट में ब्रोकर था। उसको काफी नुकसान हुआ था, भारी कर्जा चढ़ गया था। उसकी बहन दो साल से चंद्रमोहन गोयल के यहां नर्सिंग असिस्टेंट का काम करती है। आठ माह पहले वह अपनी बहन से मिलने के लिए अचानक ही चद्रमोहन के घर चला गया था। उसने ताड़ लिया था कि यहां काफी पैसा मिल सकता है।

तब से वह सही मौके की तलाश में लग गया। उसने बताया कि 26 जून को उसकी बहन व घर की मेड अपनी दवा लेने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। उसने इस मौके का फायदा उठाया। अपने दोस्त अभिषेक शर्मा को बागपत बस स्टैंड पर बुलाया। उसको पहले ही बता दिया था कि चंद्रमोहन के यहां लूट में बड़ी रकम हाथ लग जाएगी। वहां से अभिषेक ने हेलमेट व मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक की नंबर प्लेट को टैम्पर्ड किया और गूगलमैप के स्ट्रीट ब्यू के जरिये घर तक जाने का मार्ग बनाया।

गौरव ने बताया कि वह पहले एक बार चंद्रमोहन के घर जा चुका था। इसलिए पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। वहां पहुंचकर बहाने से घर खुलवाया। चाकू की नोंक पर चंद्रमोहन व उनकी पत्नी तथा नौकरानी को कवर कर एक रूम में बंद कर दिया। सेफ में से रखे दो लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। इस रकम में से 73 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। लूट की रकम में से गौरव ने एक आई फोन भी खरीदा जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया।

साहब! हादसा नहीं है हत्या की गयी है वंशिका की

मेरठ: सदर बाजार थाना के वेस्ट एंड रोड निवासी वंशिका की मौत की घटना को हत्या में दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा नेता अंकित चौधरी के साथ मृतका के पिता दीपक के साथ बड़ी संख्या में लोग पुलिस कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से मिले। अंकित चौधरी ने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी। उन्होंने वंशिका की मौत की जांच कराकर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है। मृतक के पिता दीपक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है।

बेटी के जिस्म पर नाखुनों के निशान पाए गए हैं, लेकिन सदर बाजार पुलिस इस वारदात को महज एक हादसा बनाने में तुली हैं। उसने बताया कि उसकी बेटी जिंदादिल लड़की थी। वो आत्महत्या नहीं कर सकती। एसएसपी से मिलने वालों ने वंशिका की मौत मामले को हत्या की धाराओं में दर्ज करने की मांग की। बीते रविवार को भी इस मामले को लेकर परिजनों ने थाना सदर बाजार पहुंचकर जमकर हंगामा किया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments