Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

रोहित ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में शानदार शतक ठोक दिया। इस शतक के साथ ही हिटमैन ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिल्ली के मैदान पर रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बता दें 2023 वर्ल्ड कप के पहले मैच में रोहित खाता तक नहीं खोल पाए थे।

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में शून्य और फिर अगले ही मुकाबले में कमाल…रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोलकर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोक दिया। कप्तान ने महज 63 गेंदों में सेंचुरी लगाई।

अपने इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। बता दें रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित ने वर्ल्ड कप में 7वां शतक लगाया इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था। सचिन ने 41 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी, रोहित ने 19वीं पारी में ये कमाल कर दिया।

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हिटमैन ने इशान के साथ मिलकर 37 गेंदों में भारत को 50 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद रोहित महज 30 गेंदों में अपने अर्धशतक तक पहुंच गए। बता दें पावरप्ले में टीम इंडिया ने 94 रन बना दिए, जिसमें रोहित का योगदान 76 रन था। ये भी भारत की ओर से रिकॉर्ड है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता शामली: शामली शहर में मोबाइल व्यापारी से 20...

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img