जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई के साथ उनकी बैठक होगी। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में रोहित फैसला करेंगे।
अगर, भारतीय टीम के घटनाक्रम से वाकिफ लोगों की मानें तो जब तक रोहित शर्मा खुद वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में 12 जुलाई से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से दूर रहने का फैसला नहीं करते, तब तक वह टीम का नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद चयनकर्ताओं के निशाने पर हैं। रोहित शर्मा आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान के रूप में तो जाएंगे, लेकिन उनके ऊपर काफी दबाव होगा। विंडीज में दो टेस्ट के दौरान रोहित की बल्लेबाजी पर सबकी नजर रहेगी। अगर वह पोर्ट ऑफ स्पेन या डोमिनिका में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहते हैं तो टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटाए जा सकते हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1