Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

रोहटा थाने की पुलिस के हाथ खाली, मर्डर के बीते 48 घंटे, …जनाब! जांच अभी जारी है

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। रोहटा थानाक्षेत्र के रसूलपुर मढ़ी गांव के जंगल में खून से नहाया हुआ एक शव मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फार्मेलिटी पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया था।

अब चर्चा है कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक रोहटा थाने की पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसे में क्षेत्र में चर्चाओं का जहां बाजार गरम है तो वहीं लोग डरे हुए भी हैं। लगातार हो रहे हत्याओं से लोगों में दहशत फैल गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

मामला रोहटा थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव रसूलपुर मंडी का है। गांव के रहने वाले विनीत सिंह पुत्र रामपाल सिंह मंगलवार की शाम को अपनी स्कूटी से खेत के लिए गया था, लेकिन वह सुबह तक वापस घर नहीं लौटा।

अल सुबह जब गांव वाले खेतों में काम करने गए तो वहां ओमप्रकाश की नलकूप के पास खून से नहाया हुआ शव देखा। शव के पास में ही उसकी स्कूटी भी खड़ी थी, पास में मोबाइल फोन भी पड़ा मिला। इसकी सूचना विनीत के परिवार वालों को दी गइ। परिजनों की सूचना पर रोहटा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

हालांकि घटना स्थल पर थाना पुलिस के अलावा एसपी देहात राकेश कुमार भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि लाश की पीठ पर कमर के नीचे धारदार हथियार से हमला करने के निशान मिले हैं। यह माना जा रहा है कि यहीं पर वार कर विनीत की हत्या की गई है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी जांच की थी।

मां मुन्नी देवी ने बताया कि विनीत की शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी एक बेटा, एक बेटी है। पत्नी, बेटा, बेटी अभी मायके में गोरखपुर गए हैं। घर में मां अकेली थी। विनीत का एक बड़ा भाई था। उसकी मौत हो चुकी है। बड़े भाई की पत्नी और बच्चे परिवार से अलग रहते हैं।

एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गांव के पास खेतों में शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। लाश विनीत नामक युवक की है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बॉडी के बैक में एक घाव है जो हथियार का लग रहा है जांच की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img