जनवाणी ब्यूरो |
रूड़की: गंगनहर कोतवाली में तैनात एचसीपी संजीव यादव की मौत हो गयी। उनका शव कोतवाली परिसर स्थित उनके आवास से मिला है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मौत के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है।
मूल रूप से इटावा उत्तर प्रदेश के निवासी संजीव यादव रुड़की गंगनहर कोतवाली में एचसीपी के पद पर तैनात थे। देर रात वह अपने ड्यूटी निपटा कर कोतवाली परिसर स्थित आवास में चले गए। आज सुबह जब काफी देर तक मैं ड्यूटी नहीं पहुंचे तो साथी उन्हें ढूंढते हुए उनके आवास पर पहुंचे।
अंदर जाकर देखा तो संजीव यादव बेसुध अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें थाने के पुलिस कर्मी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव सिविल अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। सूचना परिजनों को दे दी गई है। वही संजीव यादव की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ चंदन सिंह बिष्ट, कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल, सिविल लाइंंस कोतवाली राजेश शाह, एसएसआई गंगनहर देवराज शर्मा, एसएसआई सिविल लाइंस प्रदीप कुमार, दरोगाा नवीन पुरोहित नितेश शर्मा विनोद भट्ट आदि लोगों ने उनकी मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की।