Saturday, March 29, 2025
- Advertisement -

रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित तीन डूबे, मौत

  • गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों के शव निकाले, डीएम और एसपी मौके पर

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: गांव श्रवणपुर के सामने पूर्वी गंगा नहर में रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित तीन लोग गाड़ी सहित डूब गए। गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से डूबे लोगों की तलाश कर शव निकाल लिए गए। तहसीलदार की गाड़ी को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया है। डीएम और एसपी सहित पुलिस बल मौके पर है।

शनिवार की रात को रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित, एक चपरासी और गाड़ी चालक नैनीताल में आयोजित प्रशिक्षण लेकर वापस रुड़की लौट रहे थे। नजीबाबाद में श्रवणपुर के सामने उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पूर्वी गंगा नहर में गिर गई। तहसीलदार सहित तीनों लोग नहर में डूब गए।

11 1

स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तहसीलदार सहित तीनों लोगों रात भर तलाश की गई। क्रेन की मदद से तहसीलदार की गाड़ी को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला गया। साथ ही तहसीलदार और अन्य तीन लोगों के शव भी तालश लिए गए। रुड़की तहसीलदार व अन्य के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

10 2

बिजनौर एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात के समय गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में उत्तराखंड के एक अधिकारी सहित तीन लोग सवार थे। हरिद्वार के डीएम व एसपी को भी मामले में अवगत कराया गया। रेस्क्यू कर रुड़की तहसीलदार सहित तीनों के शवों को निकाल लिया गया है।

08

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएम रमाकांत पांडेय ने बताया कि श्रवणपुर के पास डूबे लोगों को निकालने के लिए एसपी के नेतृत्व में रात भर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही उत्तराखंड के अफसरों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: भरे बाजार में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, बदमाश फरार 

जनवाणी संवाददाता |सरधना: शुक्रवार की रात सरधना के चौक...

बच्चों को अधिक सुख सुविधाएं न दें

सुनीता गाबामाता पिता भी अपने शौक सीमित रखने का...

डिजिटल भारत में विचारों की बेड़ियां

धारा 79 डिजिटल मंचों को मध्यस्थ सुरक्षा प्रदान करती...

सवालों के घेरे में न्यायपालिका

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा प्रकरण में कुछ...
spot_imgspot_img