Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

रोटरी क्लब के आई कैम्प में हुई 246 मरीजों की जांच

जनवाणी संवाददाता |

हल्दौर: रोटरी क्लब हल्दौर के तत्वाधान में निर्मल आई इंस्टिट्यूट ऋषिकेश द्वारा सीडी इंटर कॉलेज में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में 246 मरीजों का निशुल्क चैकअप किया गया तथा 110 मरीज मोतियाबिंद के आप्रेशन के लिए चयनित किये गए।

रविवार को रोटरी क्लब हल्दौर द्वारा नगर के सीडी इंटर कालेज में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निर्मल आई इंस्टीयूट ऋषिकेश से आई डॉ महेश गिरी, डॉ राजेश यादव, संजय बर्थवाल, बबलू, मुकेश व मयंक की टीम ने कुल 246 मरीजो का नेत्र परीक्षण किया तथा इनमे से 110 मरीजो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया।

टीम द्वारा आपरेशन के लिए चयनित मरीजों में से 37 मरीज रविवार को ही आपरेशन के लिये ऋषिकेश ले जाए गए जबकि शेष मरीज सोमवार व मंगलवार को भेजे जाएंगे। शिविर के आयोजन में संयोजक जितेंद्र कुमार मारवाड़ी, अध्यक्ष सौरभ ऐरन, अनुज मारवाड़ी, सुशांत ऐरन, अमित कुमार, संदीप रस्तोगी, नवीन कुमार, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र रस्तोगी, देवेन्द्र रस्तोगी, प्रवीण रस्तोगी, भवानी प्रसाद मारवाड़ी, डॉ एच सी राणा, डॉ राजीव शरण आदि का विशेष सहयोग रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img