- कुत्ते का पीछा करते हुए गांव के एक घर में घुस गया था तेंदुआ
जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: थाना क्षेत्र के गांव नाबका में कुत्ते का पीछा करते हुए तेंंदुआ गांव में एक घर में घुस गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ का पिंजरे में कैद कर लिया और अपने साथ ले गई। थाना क्षेत्र के गांव नाबका में रात पालतू कुत्ते के पीछा करते हुए जंगल से आया तेंदुआ गांव के एक घर में घुस गया।
तेंदुआ के घुसते ही घर के लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस चीख-पुकार को लेकर आसपास के पड़ोसी ग्रामीण भी पीड़ित रघुवीर सिंह के घर पहुंच गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस को और वन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कर तेंदुए का घर के कमरे में बंद कर दिया।
घर का दरवाजा बंद करके वन विभाग टीम ने घर पर खड़े जमा भीड़ को वहां से हटाने का काम किया। रात भर रेस्क्यू आपरेशन चलाने के बाद सुबह चार बजे ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है। वन विभाग की टीम तेंदुए को अपने साथ ले गई।