Thursday, December 26, 2024
- Advertisement -

क्लब में एंट्री को लेकर दिल्ली में बवाल, युवती का आरोप- बाउंसरों ने फाड़े कपड़े

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित एक क्लब में एंट्री को लेकर हुए बवाल में 24 वर्षीय युवती और उसके दोस्त के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि क्लब के गेट पर मैनेजर, बाउंसर व सिक्योरिटी हैड ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट, बदसलूकी करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं क्लब में शोर-शराबे और तेज संगीत की शिकायत मिली तो पुलिस ने शांति भंग करने का एक अन्य मामला दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। डीपी एक्ट के तहत क्लब का म्यूजिक सिस्टम भी जब्त कर लिया गया। बता दें कि वारदात द कोड क्लब में हुई। इसी क्लब में 2019 में आबकारी विभाग की टीम को बंधक बनाकर रखा गया था। उस समय आबकारी उपायुक्त की शिकायत पर टीम को बंधक बनाने का मामला भी दर्ज किया गया था।

पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ साउथ एक्स पार्ट-2 में रहती है। घटना 17 सितंबर की देर रात एक बजे की है। युवती अपने दोस्त के साथ क्लब गई थी। क्लब में एंट्री को लेकर मैनेजर व बाउंसर उससे झगड़ा करने लगे। आरोप है कि दो बाउंसर ने उसे और उसके दोस्त को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। दोनों के साथ मारपीट करने के अलावा युवती को गलत तरीके से छुआ गया।

दोनों के साथ गाली-गलौज भी की गई। इस दौरान आरोपियों ने युवती के कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़िता ने देर रात 2.14 बजे पीसीआर कॉल की। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। बाद में मामला दर्ज कर लिया गया। वारदात के बाद आरोपी गेट मैनेजर मणि, सिक्योरिटी हैड विजय और बाउंसर रोहित मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

दूसरी ओर शुक्रवार को इसी क्लब में तेज आवाज में संगीत बजाने और शोर-शराबे की शिकायत मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां खूब हंगामा हो रहा था। पुलिस ने मौके से साथ लोगों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा। इनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवा लिया गया। पुलिस ने डीपी एक्ट का मामला दर्ज कर क्लब का म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान जब्त कर लिया है। कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, तीसरा सेशन भारत ने किया अपने नाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट...

कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में रार, सीएम आतिशी ने दी 24 घंटे की अल्टीमेटम

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को...

एमआईईटी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उर्वशी निषाद ने किया स्कूल का नाम रोशन

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: गीत, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटों के...

अजरबैजान विमान हादसे का वीडियो आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में...

सिनौली-तिलवाड़ा में वर्चुअल म्यूजियम बनाने की सांसद ने मांग की

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक को सांसद...
spot_imgspot_img