Monday, December 30, 2024
- Advertisement -

अस्पताल में छात्र की मौत पर परिजनों का हंगामा

  • अस्पताल प्रबंधक ने परिजनों को दी पोस्टमार्टम करने की सलाह तो शांत हो गए परिजन

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: सोमवार दोपहर अस्पताल में छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित खड़ोली गांव निवासी शहजाद ने सोमवार को बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा सोहेल अपने ताऊ के बेटे फुरकान के साथ 15 दिन पूर्व किसी काम से दौराला तक गया था। दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे।

इसी बीच पल्हेड़ा फ्लाईओवर के ऊपर सामने से आ रहे छोटे हाथी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया था। सोहेल की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे रोहटा रोड पर एक अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

जहां पिछले 15 दिनों से छात्र का उपचार चल रहा था। सोमवार सुबह छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। छात्र की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा कर रहे परिजनों को पुलिस ने किसी तरह शांत किया।

परिजनों ने छात्र का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। अस्पताल प्रबंधक राहुल पाराशर का कहना है कि परिजनों को पहले ही छात्र की हालत से अवगत करा दिया गया था। अस्पताल पर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने मृतक का पोस्टमार्टम करने की भी बात कही थी।

अस्पताल प्रबंधन ने कहा यदि पीएम रिपोर्ट में किसी चिकित्सक की गलती निकालती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी, लेकिन इस बात को सुनकर परिजन शांत हो गए हो पोस्टमार्टम करने से इनकार करने लगे। उन्होंने कहा उनके पास सभी चिकित्सक विशेषज्ञ है।

हाइवे पर दो गाड़ियां आपस में टकराई

कंकरखेड़ा: नेशनल हाइवे पर सोमवार शाम दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसके बाद कार सवार में चीख-पुकार मच गई। मेरठ के बिजौली गांव निवासी सुनील त्यागी ने बताया कि वह सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ देवबंद अपनी रिश्तेदारी में गए थे। वह अपनी टाटा नेक्सो कार से वापस मेरठ लौट रहे थे। इसी बीच खिर्वा फ्लाईओवर से पहले एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आगे चल रही गाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।

19 13

इस दौरान पांच गाड़ियां उनकी कार से आगे चल रही थी। इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में चीख-पुकार मच गई। दोनों कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में स्विफ्ट कार में सवार एक बुजुर्ग हाथ में चोट लगने से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार के दोनों एयरबैग खुल गए। राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। राहगीरों ने स्विफ्ट कार सवार घायलों को बाहर निकाला।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को हाइवे स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ ही देर में हाइवे पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने दोनों कारों को क्रेन से खिंचवा कर सड़क किनारे खड़ा करवाया। जिसके बाद पुलिस ने जाम करवाकर राहगीरों को दिल्ली की तरफ रवाना किया।

पानी के टब में गिरकर मासूम की मौत

परीक्षितगढ़: नगर के एक मोहल्ला में सोमवर सुबह बाथरूम में पानी से भरे टब में गिरकर एक वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। नगर के मोहल्ला पूठी दरवाजा में इमरान का एक वर्षीय पुत्र मौहम्मद फैज घर में खेल रहा था। खेलते हुए वह बाथरूम के अंदर पहुंच गया तथा पानी के टब में अचानक गिर गया। बच्चे की बुआ गुलबस्सा ने बच्चे को टब में पड़ा देख शोर मचाया।

आवाज सुनकर परिजन बच्चे को टब से बाहर निकालकर आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्चे की हालत गंभीर होने पर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चे की मौत से मां तरनुम्म, पिता इमरान के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Year Ender 2024: 2024 में हिट फिल्म देने के बाद टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुए ये अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर से बागपत के किसानों की फसल बर्बाद

जनवाणी संवाददाता | चांदीनगर: हिंडन नदी के जलस्तर में लगातार...
spot_imgspot_img