Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

घर में सो रहे वृद्ध की ईंट से पीट-पीटकर निर्मम हत्या

  • दो पक्षों में झगड़े में बीच-बचाव करने पर हत्या का आरोप
  • मृतक के पुत्र ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: घर में सो रहे एक वृद्ध की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। दो पक्षों में झगड़े में बीच-बचाव कराने पर वृद्ध की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तीन युवकों को नामजद किया गया है। सूचना पर आदर्श मंडी थाना पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 20 मार्च से 26 मार्च 2022 तक |

आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत के मोहल्ला रैदासपुरी निवासी मुस्तफा (65) अपने घर में अकेला रह रहा था जबकि उसका परिवार करनाल में रहता है। करीब एक सप्ताह पहले ही मुस्तफा के बेटे भी शामली आए थे। बताते हैं कि मंगलवार की रात में मोहल्ले का ही बिलाल और मोहल्ला संजय नगर कस्बा बनत निवासी आसिफ, कासिफ व दानिश नशे की हालत में आपस में झगड़ा व गाली गलौज कर रहे थे। शोर शराबा सुनकर मुस्तफा घर से बाहर गली में आया और दोनों पक्षों में बीच-बचाव कराते हुए अलग किया। आरोप है कि तब आसिफ, कासिफ व दानिश उन्हें धमकी देते वहां से चले गए।

आरोप है कि रात में करीब 12 बजे मुस्तफा के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने पर गली में खड़े होकर बात कर रहे मुस्तफा के पुत्र नसीम और मोहल्ले के दो युवक महरबान व इरफान दौड़ते घर में पहुंचे तो वहां उन्हें देखकर तीन युवक वहां पीछे की दीवार कूदकर फरार हो गए। जबकि मुस्तफा खून से लथपथ पड़ा था और जमीन पर खून से सनी ईंटे पड़ी थी। अपने पिता को खून से लथपथ देखकर नसीम वहीं गिरकर बेहोश हो गया। दोनों युवकों ने मुस्तफा को हिलाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ ही देर में मोहल्ले मुस्तफा की हत्या का शोर मच गया।

वहीं सूचना पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ श्रेष्ठा ठाकुर और आदर्श मंडी थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में मृतक के बेटे नसीम ने आसिफ, कासिफ व दानिश पुत्रगण अनीस निवासीगण मोहल्ला संजय नगर कस्बा बनत को नामजद करते हुए आदर्श मंडी थाने में तहरीर दी।

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि मृतक के बेटे नसीम की तहरीर पर तीन नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि उनके खिलाफ यूपी-हरियाणा में गौकशी और पशु चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच की जा रही है जल्द ही है। साथ ही गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर प्रयास किए जा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा के नाम हुई बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, 50 लाख की मिली प्राइज मनी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Maharashtra Board: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का प्रवेश पत्र, इस लिंक से करें डाउनलोड

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img