- चार चरणों में 23 से 26 फरवरी तक हुई परीक्षा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जी मेन 2021 सेक्शन परीक्षा के सफल आयोजन हेतु संकल्पित है। इस परीक्षा को चरणों में कराना है। 23 से 26 फरवरी तक यह परीक्षा हुई। इस परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बिजनौर में आरवीआईटी को एक मात्र केंद्र निर्धारित किया है।
परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 के गाइड लाइंस का अनुपालन करते हुए सभी मानको का ध्यान रखा गया है। जैसे प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग, मास्क का होना, उचित दूरी पर परीक्षार्थी को बैठने की व्यवस्था तथा हर पाली के मध्यांतर केंद्र का पूर्ण रूप से सैनेटाईजिंग कराना। इन चार दिनों के दौरान कुल 614 छात्रों द्वारा अपने भविष्य के निर्धारण हेतु तकनीकि शिक्षा के इस रास्ट्रीय स्तर की परीक्षा में अपने किस्मत आजमाएंगे।
इस परीक्षा का आयोजान प्रतिदिन दो पालियों में प्रथम पाली 9 बजे से 12 बजे दोपहर तथा दूसरी पाली जो की शाम 3 बजे से शाम के 6 बजे तक होता है। इस परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए संस्थान के निदेशक को केंद्र अधीक्षक तथा डा. नीरू को आबजर्बर के रूप में नियुक्त किया है। इनके सहायक के रूप में संस्थान के तथा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कई कर्मचारी भी अपनी भूमिका में संलिप्त हैं।