Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsकांग्रेस अधिवेशन में सचिन पायलट को नही मिला बोलने का मौका

कांग्रेस अधिवेशन में सचिन पायलट को नही मिला बोलने का मौका

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन में बुधवार को सचिन पायलट को मंच पर जगह दी गई, लेकिन बजट पर सुझाव देने वालों में उनका नाम शामिल नहीं किया गया। कल हुए इस घटनाक्रम की सियासी गलियारों में खासी चर्चाएं हैं। सचिन पायलट का स्वागत भी सबसे आखिर में किया गया।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से जाने के बाद पायलट के साथ हुए इस वाकये के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। अब यह चर्चाएं हैं कि अशोक गहलोत पूरी तरह निर्भीक हैं और कार्यकाल पूरा होगा इसके लिए निश्चिंत हो गए हैं।

नईमुद्दीन गुड्डू ने अधिवेशन में कहा

36 20

कांग्रेस नेता नईमुद्दीन गुड्डू ने अधिवेशन में कहा- मेरे क्षेत्र में लगा एसडीएम आरएसएस बैकग्राउंड का आदमी है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने सीएम गहलोत से एसडीएम को हटाने की मांग रखी थी। सीएम ने मुझे आश्वासन देते हुए ‘हां’ भी कर दी थी।

शिकायत करके मेरा क्या बिगाड़ लिया

लेकिन अभी तक एसडीएम वहीं पर लगा हुआ है। अब वह मुझे मैसेज दिलवा रहा है कि सीएम से शिकायत करके मेरा क्या बिगाड़ लिया। मैं तो यहीं पर पोस्टेड हूँ। जब मेरी यह हालत है, तो ऐसे माहौल में ग्राउंड पर पार्टी कार्यकर्ता क्या महसूस करता होगा अंदाजा लगाया जा सकता है।

यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा बोले

डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा बोले- जिस अफसर को मेरे क्षेत्र से शिकायत के बाद तबादला कर जोधपुर भेजा गया, उसे फिर से मेरे जिले में लगा दिया गया है। ब्यूरोक्रेसी ऐसा मिसबिहेव विधायक और जनप्रतिनिधियों के साथ करती रहेगी और शिकायत वाली जगह पर वापस अफसरों को पोस्टिंग देती रहेगी, तो क्या मैसेज जाएगा।

मैंने जिस अफसर के खिलाफ धरना दिया और घेराव किया उसे वापस वहीं लगा दिया। जबकि मेरे खिलाफ लगे केस को अभी तक वापस नहीं लिया गया है।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा सरकार रिपीट नहीं होगी

सीएम अशोक गहलोत ने अधिवेशन में कांग्रेस विधायकों, जिलाध्यक्षों और नेताओं से कहा- राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होगी यह कहना बंद करें। क्योंकि हम रिपीट करेंगे तो वह राजस्थान ही नहीं, देशभर में कांग्रेस पार्टी के लिए अहम होगा। जो नेता अपने मुंह पार्टी और सरकार के लिए उलटी बात कहता है, वह पार्टी का वफादार नहीं है।

सबको पद नहीं मिल सकते हैं। लेकिन पार्टी के लिए वफादार, निष्ठावान और समर्मित रहें। धैर्य और ईमानदारी का परिचय दें। हम सब एक सुर में बोलेंगे तो सरकार जरूर रिपीट होगी।

गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिवेशन में कहा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिवेशन में कहा- अब सबके ऊपर चुनाव का वक्त आ रहा है। पार्टी संगठन को ज्यादा एक्टिव करना होगा और इसमें सभी कार्यकर्ताओं को साथ देना होगा। तेरा गुट, मेरा गुट और ये गुट, वो गुट, जाति-मजहब की बातें छोड़नी पड़ेंगी।

क्योंकि हमारी जाति और महजब केवल कांग्रेस पार्टी है। सबका सहयोग और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हम जनता की सेवा करेंगे तो कोई कारण नहीं है कि 2023 विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत के साथ प्रदेश कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं होगी।

37 22

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीख को मानते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिवेशन में सभी मंत्री-विधायकों को कहा- हर महीने की 28 तारीख को कांग्रेस के सभी मंत्री और विधायक 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे। जन सुनवाई करेंगे और समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे।

राहुल गांधी की इच्छा के मुताबिक

राहुल गांधी की इच्छा के मुताबिक हमने यह घोषणा की है। राजस्थान कांग्रेस सरकार की फ्लैगशिप स्कीम और उपलब्धियां लोगों को बताएंगे और केंद्र सरकार की विफलताएं गिनाएंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खून-पसीना एक करके हमें सत्ता में पहुंचाया है।

इसलिए उनका दुख और तकलीफ करना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा करना होगा। कार्यकर्ताओं के काम हों, चाहे गांव-शहर में विकास संबंधी मांग हो। वह सरकार में बैठे लोगों को करने होंगे।

कांग्रेस पार्टी ने सीएम गहलोत को बजट पर 16 सुझाव दिए

  1. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी प्रावधान किए जाएं।
  2. बेरोजगार युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके पैदा किए जाएं।
  3. बजट में व्यापारियों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाए।
  4. घरेलू एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में कमी की जाए।
  5. युवाओं के लिए ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तरह युवा महोत्सव आयोजित करें।
  6. इंदिरा रसोई की संख्या को प्रदेश में बढ़ाया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रियायती रेट पर खाना मिल सके।
  7. किसानों के फायदे की स्कीम्स का दायरा बढ़ाकर दोगुना तक किया जाए। सिंचाई के उपकरण और यंत्रों की संख्या बढ़ाई जाए। डिग्गी निर्माण की संख्या और सब्सिटी रेट को बढ़ाएं।
  8. मेडिकल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में फैसिलिटी को बढ़ाया जाए।
  9. मॉनसून पीरियड के दौरान टूटी सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। नई सड़कें बनवाने के लिए सड़क निर्माण की योजना लाकर बजट प्रावधान किया जाए।
  10. एससी-एसटी वर्ग और ट्राइबल एरिया के लिए ज्यादा फंड अलॉट किया जाए।
  11. पब्लिक ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी को गांव-ढाणियों तक बढ़ाया जाए। प्रदेश में मजबूत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम डवलप किया जाए।
  12. सामाजिक सौहार्द्र कायम रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
  13. घरेलू और कृषि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में और ज्यादा राहत दी जाए।
  14. महंगाई से जनता को राहत दिलाने के लिए पब्लिक वेलफेयर स्कीम्स बनाकर लागू की जाएं।
  15. पानी में फ्लोराइड और गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बजट में प्रोविजन किया जाए।
  16. प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों की संख्या बढ़ाई जाए।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments