- ट्रक को क्रेन से हटवाकर सड़क किनारे लगवाया
जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: तेजगढ़ी चौराहे पर अलसुबह बोरों से एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक के पलटने से सड़क पर दूर तक बोरों बिखर गए। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को सड़क किनारे लगवाकर यातायात सुचारू किया।
हापुड़ रोड की तरफ से एक ट्रक तेजगढ़ी चौराहे की ओर आ रहा था। जब वह तेजगढ़ी चौराहे पर पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिसके बाद वह बीच सड़क पर पलट गया। ट्रक के बीच सड़क पर पलटने से उसमें भरे बोरे सड़क पर बिखर गए, जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई। कई घंटों तक जाम की स्थिति बनीं रहने के चलते पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को सड़क किनारे लगवाया और यातायात सुचारू कराया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1