नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को हमले के करीब पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब सैफ की सेहत में काफी सुधार है और अब एक्टर को लेकर एक राहत भरी खबर आई है। बता दें कि, एक्टर पर 16 जनवरी को उनके घर में आरोपी ने चाकू से हमला किया था। इस हमले के बाद एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके इलाज के लिए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर उनकी सर्जरी हुई थीं।
कई गंभीर चोट आईं थी
बता दें कि, सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह हमलावर ने चाकू से कई वार किए। अभिनेता बुरी तरह जख्मी हुए। उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आईं। लीलावती अस्पताल मे उनका इलाज चला, जहां उनकी कई घंटे की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने बताया कि हमले में सैफ के तीन जगह चोट आई। दो चोट हाथ में, एक गर्दन की दाईं तरफ। इसके अलावा एक गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी में लगी। फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं।
रीढ़ की हड्डी से निकाली गई नुकीली चीज
सैफ अली खान की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसी नुकीली चीज निकाली। सर्जरी के बाद सैफ अली खान को 17 जनवरी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इसके बाद उन्हें नॉर्मल रूम में शिफ्ट किया गया। करीब पांच दिन बाद सैफ को घर भेज दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है।