नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य से जुड़ा खुलासा है। हाल ही में वह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीज़न में बतौर गेस्ट शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बात की। इसी दौरान सलमान खान ने बताया कि वह एक गंभीर और दर्दनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की वजह से उन्हें काफी शारीरिक पीड़ा होती है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी अपने काम से पीछे हटने की सोच नहीं रखी। ऐसे में चलिए जानते है कि वह किस बीमारी से पीड़ित हैं।
सलमान खान किस बीमारी से परेशान हैं?
कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन की शुरुआत हुई है, जिसके पहले ही एपिसोड में सलमान खान मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि वह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं। अभनेता ने कहा, ‘हम ये जो रोजाना की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, एन्यूरिज्म है ब्रेन में उसके इलाज का काम चल रहा है, एवी विकृति है, उसके इलाज चल रहे हैं। इसके बावजूद मैं काम कर रहा हूं।’
काम को लेकर काफी सीरियस हैं अभिनेता
आगे बातचीत में अभिनेता ने बताया कि इन बीमारियों के बाद भी वो अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये स्वास्थ्य समस्याएं उन्हें पहले हुई होती, तो सब कुछ फिर से शुरू कर लेते, लेकिन इस उम्र में होने से समस्याएं बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि हर दिन दर्द होता है, फिर भी वो लड़ रहे हैं।
वर्कफ्रंट
सलमान खान के करियर की बात करें, तो सलमान को आखिरी बार ‘सिकंदर’ फिल्म में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही कर पाई थी। इस फिल्म में अभिनेता के साथ रश्मिक मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं।