जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारी और आरएलडी के जयंत चौधरी के बीच अच्छी बातचीत हुई। हमारी 7 सीटों को लेकर चर्चा हुई। हमारी कांग्रेस से भी बातचीत चल रही है। दिल्ली में कई बैठकें हो चुकी हैं. बहुत जल्द” और बैठकें होंगी और रास्ता निकाला जाएगा। सवाल सीटों का नहीं बल्कि जीत का है। जीत के आधार पर हम सब मिलकर फैसला लेंगे।