जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टॉलीवुड सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा रिलीज हो गई है। पहली बार सामंथा रुथ प्रभु ने हिंदी फिल्म प्रेमियों को खास तोहफा दिया है। सामंथा रुथ प्रभु की ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है।
लोगों में सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। रिलीज होते ही लोग फिल्म यशोदा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर फिल्म यशोदा को खूब वाहवाही मिल रही है। वहीं सामंथा रुथ प्रभु की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म में सामंथा एक गर्भवती महिला का किरदार निभा रही हैं।
सामंथा रुथ प्रभु की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘हिंदी ऑडियंस को फिल्म यशोदा खूब पसंद आ रही है। सामंथा रुथ प्रभु आपने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।’ एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म यशोधा में अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है।
Dearest @Samanthaprabhu2,
You're a strong fighter.
Praying for you to the Almighty on the auspicious Jumma Day! 😊
We're always with you…Then,Now & Forever. ♥️Hearing so much great stuffs about #Yashoda , wishing all the success for the film. 😍
❤️ Always! pic.twitter.com/zRUVKNq3DZ
— Prince M (@StylishM01) November 11, 2022
मुझे सामंथा रुथ प्रभु का काम बहुत पसंद आया है। सामंथा रुथ प्रभु एक सुपरस्टार बनना डिजर्व करती हैं। फिल्म यशोदा का एक एक सीन शानदार है। मुझे उम्मीद है कि सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख देगी।’
#Yashoda TERRIFIC 💥
Best engaging thriller with interesting concept BGM all the characters played well #Samantharuthprabhu𓃵 @Samanthaprabhu2 G.O.A.T you are a fighter long way to go Killed it💥❤💯✌@varusarath5 do more & more stuff like this & want full length perf pic.twitter.com/BOJ4TMPSQW
— Md Hussain S 🇮🇳 (@MdHusanyS) November 11, 2022
वहीं कुछ लोगों ने तो सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताना शुरू कर दिया है। लोग तो ये भी दावा कर रहे हैं कि सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड में धमाल मचा सकती हैं। यशोदा के क्रेज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने मोटी कमाई कर डाली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म यशोधा के मेकर्स ने हिंदी सेटेलाइट राइट्स बेचकर 12-14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके अलावा फिल्म ने ऑडियो राइट्स बेचकर 1 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म यशोधा की परफॉर्मेंस देखकर सामंथा रुथ प्रभु राहत की सांस लेंगी। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। इस खबर ने सामंथा के फैंस को काफी परेशान कर दिया था।