जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्तूबर तक आयोजित खेलों में नाडा की ओर से हुई सैंपलिंग में स्वर्ण पदक विजेता संजीता चानू और चंडीगढ़ की वीरजीत कौर डोप में फंसी हुई हैं। बता दें कि दोनों ने गुजरात में रजत जीते थे।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात राष्ट्रीय खेलों में दस खिलाड़ी डोप में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें सात पदक विजेता भी शामिल हैं।
Gymnast Dipa Karmakar gets 21-month doping ban
Read @ANI Story | https://t.co/60spRoiBnP#DipaKarmakar #Doping #DopingBan #GymnastDipaKarmakar #WADA #FIG pic.twitter.com/n6fzFjddlT
— ANI Digital (@ani_digital) February 4, 2023
वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता दीपा कर्माकर पर इक्कीस माह का प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि उनका प्रतिबंध इस साल दस जुलाई को समाप्त हो जाएगा।