नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। क्रिकेट की दुनिया में हालिया खबर चल रही है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरा निकाह कर लिया है। जी हां बताया जा रहा है कि शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ निकाह कर लिया है और यह उनकी तीसरी शादी है। इससे पहले वह आयशा सिद्दीकी और टेनिस की स्टार सानिया मिर्जा से शादी कर चुके हैं।
शोएब को आयशा से तलाक देना पड़ा
दरअसल, शोएब ने सानिया मिर्जा से 2010 में शादी की थी लेकिन बता दें कि 2010 में सानिया से निकाह के लिए शोएब को आयशा से तलाक देना पड़ा था। वहीं, अब सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने बयान दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि, तलाक शोएब ने नहीं बल्कि सानिया ने दिया है। सानिया ने के पिता ने कहा यह ‘खुला’ था। ‘खुला के तहत एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार है।