- श्री मंदिर हनुमानधाम पर श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव आयोजित
जनवाणी संवाददाता |
शामली: बाहर से कलाकारों ने श्रद्धालुओं के साथ खेली फूलों की होली शामली । आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के प्रतीक होली के पर्व पर श्याम दरबार ट्रस्ट द्वारा भव्य श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं फूलों की होल का भी आयोजन किया गया।
होली के त्यौहार पर श्याम दरबार ट्रस्ट द्वारा श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर भव्य श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व भारत संगल ने किया। कार्यक्रम में बाबा का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
बाहर से आए कलाकारों अर्पणा मिश्रा बरेली, अनंत मिश्रा बरेली, मुस्कान पाल मुजफ्फरनगर, सुनील शाहपुरिया शाहपुर सहित स्थानीय कलाकारों निशांत भागवत पाठक, मुकेश बजरंगी, हरीश नामदेव ने एक से बढकर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत हरीश नामदेव ने गणेश वंदना से की।
इसके पश्चात मुकेश बजरंगी शामली ने लाल लंगोटा हाथ में सोटा, चले पवन की चाल, सुनील शाहपुरिया ने जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, भगवत निशांत पाठक ने मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम प्यारा है, यहां पर विराजे मां अंजनी का लाला है, अनंत मिश्रा बरेली ने सांवली सूरत मोहन रे दिवाना दिल हो गया, मुस्कान पाल मुजफ्फरनगर ने श्याम बाबा का श्रृंगार सुहाना लगता है, लगता है कि भक्तों का दिल भी दीवाना लगता है, हारे के सहारे आजा, श्याम प्यारे आजा, अर्पणा मिश्रा बरेली ने भजन सुनाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर होली की होली का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का प्रतीक है इसलिए सभी लोगों को मिल जुलकर इस त्यौहार को मनाना चाहिए। होली पर तो दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं इसलिए सभी के साथ भाईचारे से होली का त्यौहार मनाएं।
इस अवसर पर शुभम अग्रवाल, निकुंज मित्तल, शुभम बंसल, अमन गर्ग, अंकित संगल, शिवम कर्णवाल, नमन कर्णवाल, शुभम गर्ग, अभय सिंघल, राघव गर्ग, आकाश संगल, अनमोल, नितिन बंसल सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।