नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को तो सब ही जानते हैं। वह अपने डांस मूव्स से सबको दिवाना बना देती हैं।
इस वर्ष चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में सभी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय कलाकारों बढ़ चढ़कर शिरकत लेते दिख रहे हैं। सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता ने कान 2023 के रेड कार्पेट पर पहले ही अपने डेब्यू से सबको दीवाना बना लिया है।
दरअसल, बताया जा रहा है कि, बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट और हरियाणा की सुपर डांसर सपना चौधरी भी इस साल कान्स में रेड कार्पेट पर डेब्यू करेंगी। वहीं, अपने कान्स डेब्यू पर सपना ने कहा, कि इस फेस्टिवल को लेकर वो काफी उत्साहित हैं क्योंकि ये एक गौरव की बात है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर और रूट्स का प्रेजेन्ट करने जा रही हूं।
हालांकि इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर उन्होंने कोई विशेष तैयारी नहीं की है। सपना ने कहा कि जब वह कान फेस्टिवल में एंट्री करेगी तो सारी दुनिया हरियाणे नै ए आंख अर कान लगा के देखैगी।
उधर सपना चौधरी के अलावा कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और मृणाल ठाकुर जैसे अन्य सेलेब्स भी रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाले हैं। यह फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक चलेगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1