Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसरधना: रार्धना में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने का आरोप, दलित समाज में...

सरधना: रार्धना में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने का आरोप, दलित समाज में आक्रोश

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: रविवार की रात सरधना के रार्धना गांव में असामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की क्षतिग्रस्त कर दी। सोमवार सुबह दलित समाज के लोगों ने मूर्ति टूटी देखी तो आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत किया। साथ ही दूसरी मूर्ति लगवाने की कार्रवाई शुरू की।

कोतवाली क्षेत्र के रार्धना गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है। रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया सोमवार सुबह आंबेडकर चे गुजराती टूटी हुई देखकर आक्रोश फैल गया।

नाराज दलित समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। साथ ही दूसरी मूर्ति लगवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में एसएसआई दौलतराम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments