Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

New Delhi: सौरभ भारद्वाज बोले दिल्ली के लोगों के पास दो विक्लप,जानिए पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार थमने के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। अभी भी राजनीति गरमाई हुई है। नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत की।

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोगों के पास दो मुख्य विकल्प हैं, एक आम आदमी पार्टी की टीम है, जिसमें पढ़े-लिखे लोग हैं। अरविंद केजरीवाल जो एक IITian हैं, मनीष सिसोदिया, जिनका मीडिया बैकग्राउंड है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ भाजपा के पास रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय जैसे लोग हैं।

क्या दिल्ली के लोग रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा जैसे लोगों के हाथ में दिल्ली की सत्ता होनी चाहिए। आगे कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग गाली-गलौज और गुंडागर्दी नहीं चुनेंगे, वे साफ-सुथरे और पेशेवर लोगों को चुनेंगे। दिल्ली आम आदमी पार्टी के साथ जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img