- नाले में फंसे गोवंश को कुत्ते नोच रहे थे,
जनवाणी संवाददाता |
मुज़फ्फरनगर : जानसठ के मौहल्ला जन्नताबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौहार्द की मिसाल पेश कर समाज को भाईचारे का संदेश दिया है|
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 27 मार्च से 2 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
जानसठ के मौहल्ला जन्नताबाद स्थित एक नाले में फंसे गोवंश को कुत्ते नोच रहे थे, उसी समय जन्नताबाद के ही शकील, इमामुदीन को जब गोवंश के तड़पने की आवाज सुनाई दी, तो वह नाले की ओर चल पड़े उसी समय उन्हें नाले में एक गोवंश को कुत्ते नौंचते हुए दिखाई पडे, जिस पर उन्होंने कुत्तों को वहां से भगाया और कुत्तों से गोवंश की जान कड़ी मशक्कत के बाद बचायी|
साथ ही गोवंश के नाले में फंसे होने की सूचना जानसठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी सिंह, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला सहित आस पड़ोस में सूचना दी। मामले का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी सिंह ने तत्काल गोवंश को गौशाला पहुंचाने की बात कही।
अभी दूसरी ओर गोवंश के नाले में फंसे होने की सूचना पर आस पड़ोस के ही सलमू मलिक चांदू मलिक इमरान शकील मौ. दिलशाद व नगर पंचायत कर्मचारी मौके पर जमा हो गए और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गौवंश को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। लोगों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौहार्द की मिसाल पेश कर समाज को भाईचारे का संदेश दिया है।
सबसे खास बात यह रही कि इस बचाव कार्य में धर्म और मजहब की दीवार सामने नहीं आई स्थानीय लोगों ने मुस्लिम समाज द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की । गौरतलब है कि बीते दिनों गौहत्या और गौवंश तस्करी के शक में कुछ जगहों से हिंसक खबरें भी सामने आ चुकी हैं लेकिन इस बीच मुस्लिम समुदाय द्वारा पेश की गई ऐसी सकारात्मक तस्वीर को देखकर हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है।