जनवाणी संवाददाता |
खरखौदा: मेरठ- खुर्जा रेलवे लाइन पर बने अंडरपासो में पुराने बोरवेल बंद होने पर सरकार ने हाल ही करोड़ों रुपए की लागत से करीब एक दर्जन नये बोरवेलों का निर्माण एल एन टी कंपनी द्वारा कराया गया है सोमवार को हुई मुसलाधार बारिश ने नये बोरवेलों के निर्माण की पोल कर रख दी। अंडरपास पानी लबालब हो गये।
उधर से गुजरने वाले वाहनों चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पडा़ और चोहपहिए वाहनों के इंजन में पानी जाने से बंद हो गये। मंगलवार सुबह एक पब्लिक स्कूल की बस अंडर पास में भरे पानी में फस गई और पानी बस में भर गया जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन बच्चों की सांसे फुल गई।
बच्चों को राहगीरों ने गोद में लेकर पानी से बाहर निकाला और दूसरी बस से बच्चों को स्कूल भिजवाया। केंद्र सरकार द्वारा रेलवे विभाग में गेटमैन के पद को खत्म कर रेलवे लाइन के नीचे अंडरपासों का निर्माण कराया और पानी न भरने पाए उसके लिए बोरवेल भी बनवए लेकिन कारगर साबित न होने के कारण पानी भरने लगा जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड रहा था।
आमजन की परेशानी को देखते हुए सरकार ने बरसात शुरू होने से पहले उक्त अंडरपासों में करीब एक दर्जन नये बोरवेल का निर्माण करा दिया। सोमवार को हुई मुसलाधार बारिश से अंडरपास पानी से लबालब हो गए जिससे नये अंडरपासों की पोल खुल गई। नये बोरवेलों से पानी नीचे न जाने के कारण कस्बा स्थित उलधन संपर्क मार्ग स्थित अंडरपास में भारी जलभराव हो गया जल भराव होने से उलधन, बहरानपुर,तौडी भोजपुर आदि गावों को जाने वाले दो पहिया व ग्रामीणों के रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरना पड़ा।
जिसके बाद पंप सट ललगाकर पानी खेतों में डाला गया यही हाल अंडरपास संख्या एल एस एच 46 का रहा। उसमें भी भारी जलभराव हो गया मंगलवार सुबह जब कैली स्थित जीडी गोनिका पब्लिक स्कूल की बस संख्या यूपी 15 एच टी 1331 बच्चों को लेकर अंडरपास से निकलने लगी तो पानी इंजन में पहुँच गया और बस बंद हो।
जिसके बाद पानी बस के अंदर जाने लगा बस में पानी भरता देख बच्चे घबरा गए ओर बच्चे रोने लगे बच्चों के रोने की आवाज सुन आस पास के लोग दौड पडे और बच्चों को पानी, बस से बाहर निकाला जिसके बाद बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया।
इस संबंध में स्कूल में ट्रांसपोर्ट का काम देख रहे संजीव जैन ने बताया कि बस पानी में बंद हो गई थी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल दूसरी गाड़ी से स्कूल पहुचाए गए।