जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की स्टाफ पार्किंग में खड़ी एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची लपटे देखकर सुरक्षाकर्मी मौके पर दौड़ पड़े। एम्स के फायर गार्ड ने आसपास खड़े वाहनों को वहां से हटाया और आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण स्कूटी के भीतर शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
एम्स ऋषिकेश की स्टाफ पार्किंग, जिसका रास्ता गेट नंबर दो से होकर जाता है, यहां शनिवार की दोपहर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी का मालिक मौके पर नहीं था। आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मियों की नजर जब आग की लपटों पर पड़ी तो कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्कूटी से आग की ऊंची लपटे उठ रही थी। एम्स के फायर गार्ड को मौके पर बुलाया गया। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। मौके पर और भी दो पहिया वाहन खड़े थे। जिन्हें कोई नुकसान पहुंचता उससे पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने इन सभी वाहनों को यहां से हटा दिया।