Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

स्कॉर्पियो गंगनहर में समाई, चार डूबे, दो को बचाया

  • गुड़गांव से हरिद्वार जा रहे थे स्कार्पियो सवार सभी लोग
  • रोहटा थाने के मूर्ति रेस्टोरेंट के सामने हुआ हादसा

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: कांवड़ मार्ग गंग नहर पटरी पर गुरुवार की देर शाम में भयानक हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार गंगनहर में समा गई। हादसे में डूबे चार लोगों में से कार सवार दो युवकों को बचा लिया गया। जबकि दो की तलाश जारी थी। पुलिस मौके पर डटी हुई थी और सर्च अभियान चलाया जा रहा था। कार स्कार्पियो सवार सभी लोग गुड़गांव से हरिद्वार जा रहे थे।

यह दर्दनाक भयानक हादसा गुरुवार देर शाम लगभग सात बजे के करीब कांवड़ मार्ग गंग नहर पटरी पर रोहटा थाना क्षेत्र के तहत पूठखास के पास मूर्ति रेस्टोरेंट के सामने हुआ। बताया गया कि स्कॉर्पियो संख्या एचआर 26 डीडब्ल्यू 1848 में सवार होकर धर्मेंद्र पुत्र गजराम, ओमप्रकाश पुत्र शिवनारायण, देवराज पुत्र महावीर फरूखनगर गुड़गांव व निरंजन पुत्र अज्ञात जिला समस्तीपुर बिहार सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर गुड़गांव से हरिद्वार जा रहे थे।

सभी लोग एक कंपनी में काम करते हैं और किसी मीटिंग के सिलसिले में गुड़गांव से हरिद्वार जा रहे थे। बताया गया है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जब मूर्ति रेस्टोरेंट के सामने पहुंची तो असंतुलित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए गंगनहर में समा गई। यह हादसा होते हुए देख वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए डूबती स्कॉर्पियो दो लोगों धर्मेंद्र व ओमप्रकाश को बचा लिया। जबकि बाकी स्कार्पियो में पानी भरने के कारण गंगनहर में समा गए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img