- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहा था स्काउट कैंप
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय बालचर तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस दौरान स्काउट्स ने तम्बू निर्माण कला का प्रदर्शन किया।
मंगलपरी को स्काउट के पांच दिवसीय बालचर तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में स्काउटिंग का इतिहास, पायनियरिंग, टैंट पिचिंग, प्राथमिक चिकित्सा, समाज सेवा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जिला गाइड कमिश्नर डा. रूचिता ढाका ने स्काउट कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने स्काउट छात्रों को अपने जीवन में अनुशासन तथा चारित्रिक विकास करने व राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने की शिक्षा दी। शिविर संचालक जिला स्काउट संगठन कमिश्नर सुरेश कुमार, जिला गाइड संगठन गीता रानी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस के जिला प्रचारक विराट व संचालन स्काउट शिक्षक प्रीतम सिंह प्रीतम ने किया। कार्यक्रम के संंयोजक प्र्रधानाचार्य आनंद प्रसाद रहे।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मलूक चंद, स्काउट ट्रेनर प्रमोद कुमार, आचार्य मोहर सिंह, नीटू कुमार कश्यप, सोमदत्त आर्य, मधुबन शर्मा, परितोष शर्मा, योगेंद्र सैनी, अरविंद कुमार, ब्रिजेश सैनी, अशोक कुमार, पवन कुमार, अंकुर कुमार, अंकित भार्गव आदि उपस्थित रहे।