जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता’ में एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के छात्र का चयन हुआ है वही एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अमान चैधरी ने महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया है।
छात्रों का चयन उत्तर प्रदेश की जूनियर स्तर की राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता के लिए लगातार तीसरी बार हुआ हैं। जो आन्ध्र प्रदेश में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का लिए इनका ट्रायल लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ था, जिसमें इन्होनें अपने प्रतिद्विवंधियों को पछाडकर अपना चयन सुनिश्चित
कराया।
कॉलेज प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने छात्र की इस उपलब्धी पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि महाविद्यालय के सतत् प्रयासों एवं छात्र के कठिन परिश्रम के कारण ही छात्र का चयन विभिन्न अतविश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में हुआ है, एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों ने छात्र का उत्साहवर्धन करते हुए जूनियर राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाई दी।
शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष अंकित धामा, डा दीपक मलिक, डा रवि अग्रवाल, डा नवनीत वर्मा, अमित कुमार, डा जगमोहन, डा सौरभ जैन, डा मोनिका रूहेला, डा महेन्द्र, डा रविन्द्र, नीतु गुप्ता, सोहनलाल, डा सुरेश, मानसी अरोरा, एकता मित्तल, सपना, अक्षय शर्मा, नीरज कुमार, शिप्रा, मोनिका, कमर रजा, रजत तायल, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, मौ0 उस्मान, आशीष पाल, दीपक गुप्ता, आदि ने छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाए दी।