- गांव उल्हैनी में निकासी न होने से जलभराव की समस्या
जनवाणी संवाददाता |
ऊन:गांव उल्हैनी में सड़क पर गांव का गंदा पानी जमा है। इस प्रकरण में ग्रामीण कई बार धरना प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं। मंगलवार को उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा, तहसीलदार अजय शर्मा के साथ गांव उल्हैनी में पहुंची।
उन्होंने मौका मुआयना कर निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव निवासी करम सिंह पानी की निकासी नहीं होने दे रहा है। साथ ही, उसने सड़क निर्माण भी रुकवा दिया है। उप जिलाधिकारी ने सभी पक्षों के साथ बीडीओ प्रवीण कुमार को भी मौके पर बुलाया। उसके बाद समस्या का समाधान करने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम की।
उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने बताया कि सभी पक्षों से बातचीत की गई। तहसीलदार के नेतृत्व में 4 लेखपालों की एक टीम गठित की है, जो पैमाईश कर अपनी रिपोर्ट देगी तथा समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।