- बिना रवन्ने व ओवरलोड पायी गई खनन समाग्री
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: एसडीएम परमानंद झा ने नजीबाबाद- किरतपुर मार्ग पर छापामारी करते हुए खनन सामग्री से भरे ओवरलोड दो वाहनों को सीज कर दिया। वहीं चेकिंग में चालकों के पास कागजात भी नहीं पाए गए। एसडीएम ने रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है।
मंगलवार को एसडीएम परमानंद झा ने नजीबाबाद- किरतपुर रोड पर छापामारी करते हुए खनन से भरे दो वाहन पकड़ लिए। वाहन संख्या यूके 15सीए 1131 व यूपी 20 एटी 7386 में क्रमशः रेता व आरबीएम भरा हुआ था।
एसडीएम ने चालकों मोहम्मद कासिम आदि से जब खनन सामग्री से दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी कागज दिखा सके। उन्होंने एसडीएम को बताया कि वे आज तक बिना कागजों के ही खनन सामग्री ले जा रहें है।वहीं जांच में खनन सामग्री ओवरलोड पाई गई।
एसडीएम ने दोनों खनन वाहनों को सीज कर मंडी समिति में खड़ा करा दिया और उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को कार्यवाही के लिए भेजी है। एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि दोनों खनन वालों का मंडी समिति में खड़ा करा दिया है। खनन वाहन भागूवाला से किरतपुर जा रहे थे।