Wednesday, December 4, 2024
- Advertisement -

आयुष्मान कार्ड बनाने में सहारनपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर

  • पंजीकृत श्रमिकों को भी योजना के दायरे में लाया गया

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ जनपद में मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान को भी परवान चढ़ाया जा रहा है। मार्च 2019 से शुरू हुई मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में फिलहाल 1.10 लाख लाभार्थी  हैं। इस योजना के तहत कुल 70 चिकित्सालय अनुबंधित किए गए हैं। पंजीकृत श्रमिकों को भी योजना के दायरे में लाया गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में जनपद राज्य में दूसरे नंबर पर है।

आयुष्मान भारत योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना को भी जनपद में गतिमान किया गया है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में 2.33 लाख परिवार हैं। इस योजना में 70 चिकित्सालय अनुबंधित हैं। इसमें राजकीय 24और निजी चिकित्सालयों की संख्या 46 है। सबसे दिलचस्प यह है कि आयुष्मान कार्ड बनाने में सहारनपुर का सूबे में दूसरा नंबर है। योजना के जिला कोडिनेटर डा. सुशील गुप्ता ने बताया 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाके चार वर्ष पूरे हुए। जिला अस्पताल के टीबी सभागार में आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ मनायी गयी । इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के अनेक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए।

उन्होंने बताया- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभी बृहद अभियान चलाया जा रहा है, जिन लाभार्थियों के कार्ड नहीं बने हैं वह जरूर बनवा लें, क्योंकि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। योजना के माध्यम से अभी तक 45 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना इलाज कराया है। योजना के अंतर्गत गुर्दा प्रत्यारोपण, हार्ट सर्जरी आदि गंभीर बीमारियों का इलाज भी किया जा सकेगा। पहले यह सुविधा नहीं थी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पुरानी आयुष्मान सूचियों के अलावा अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों, कुछ पंजीकृत श्रमिक लाभार्थियों को भी इस योजना में जोड़ा गया है।इसी तरह मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत भी लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया- जनपद में मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान में करीब 2.04 लाख पंजीकृत श्रमिक लाभार्थी, 1.89 लाख अंत्योदय राशन कार्ड धारक आच्छादित हैं। गौरतलब है कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसके लिए हर सद्स्य का पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्द मौसम में त्वचा की देखभाल

नरेंद्र देवांगन जिस तरह हरेक मौसम में हमारा खान-पान मौसम...

दूसरों के लिए

एक लकड़हारा था। वह जंगल से लकड़ियां काटता और...

विचाराधीन कैदियों के मानवाधिकारों का हनन

भारतीय आपराधिक विधि की कुछ अपनी मूलभूत विशेषताएं हैं...

Bijnor News: संभल जा रहे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को बबनपुरा चौकी पर रोका

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: बिजनौर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शेरबाज़...
spot_imgspot_img